BSEB Exam 2022 big news : बिना माक्स ,जूता, मुजा पहने परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगी, जाने बिहार बोर्ड की नई गाइडलाइंस

BSEB Exam 2022 big news : बिना माक्स ,जूता, मुजा पहने परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगी, जाने बिहार बोर्ड की नई गाइडलाइंस

news update

BSEB Exam big news 2022

पटना: बिहार में 1 फरवरी से बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा की शुरुआत हो रही है. जिसे देखते हुए बीएसईबी ने गाइडलाइन्स जारी कर दी है. जिसके मुताबिक इंटर परीक्षा के दौरान जूता मोजा पहनने की अनुमति दी गयी है. इंटर परीक्षार्थी को अब जूता मोजा पहन कर केंद्र पर प्रवेश मिलेगा. ये फैसला बिहार में पड़ रही शीत लहर व सर्दी को लेकर लिया गया है. मालूम हो कि पहले मेट्रिक और इंटर परीक्षा में छात्रों को जूता मोजा पहन कर प्रवेश नहीं दिया जाता था. लेकिन शीत लहर को देखते हुए परीक्षा हॉल में जूता मोजा पहनने की इजाजत दे दी गई है.

BSEB Exam 2022 big news

BSEB Exam 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयी एक बड़ी सुचना बिना जूता, मुजा पहने परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगी अर्थात पिछले वर्ष बिहार बोर्ड ये घोसना किया था कि जूता चप्पल अथवा मुजा पहन कर परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगी परन्तु  अभी अभी आयी एक बड़ी सुचना जाने बिहार बोर्ड की नई गाइडलाइंस

 

Bihar board exam 2022 क्या है बिहार बोर्ड की नई गाइडलाइंस

आपको बता दें बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 1 फ़रवरी से होने जारही है वही पर मेट्रिक परीक्षा की बात करे तो 17 फ़रवरी से शुरू हो रही है आपको जान कर हैरानी होगी की बिहार बोर्ड की नई गाइडलाइंस के अनुसार इस वर्ष बिहार बोर्ड बोर्ड साफ साफ कह दिया, बिना माक्स जूता, मुजा पहने परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगी।  अर्थात परीक्षार्थी जूता मुजा पहन कर परीक्षा सेण्टर में जा सकते है।

परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण गाइडलाइन जारी:

बिना माक्स के Exam Centre  में प्रवेश नहीं मिलेगी

इसके साथ ही विषय वार OMR लेने का अलग अलग शिड्यूल भी BSEB की ओर से जारी कर दिया गया है।

BSEB ने निर्देश दिया है कि Exam Centre पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी यह नजर रखेंगे कि केवल

परीक्षार्थियों को ही Exam Centre के मुख्य द्वार पर उनके Admit Card को देखकर प्रवेश मिले।

किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त कोई भी बाहरी व्यक्ति को Exam Centre पर प्रवेश नहीं दिया जाए।

BSEB Exam 2022 big news

All subject model paper (10 set) click here
All subjects Important Question click here
Bihar board All subjects Official Model paper click here
Arts All subjects VVI Question click here
Join Telegram for Notes & News click here

Leave a Reply

Your email address will not be published.